Bihar Ration Card Online Apply 2022 न्यू लिंक जारी जल्द ऑनलाइन ऐसे आवेदन | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
जैसे की हम सब जानते है की पहले हमें बिहार में Bihar Ration Card Online Apply राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरके ब्लाक या पंचायत में RTPS काउंटर जमा करना पड़ता था. लेकिन बिहार सरकार की तरफ से बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है अब बिहार में भी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा जैसे की और सभी स्टेट में ऑनलाइन होता है.
तो आज हम सब जानने के बिहार में Bihar Ration Card Online Apply ऑनलाइन राशन कार्ड करने के लिए हमें कौन कौन से डाक्यूमेंट्स देना होगा कैसे ऑनलाइन आवेदन होता और अब किस तरह से राशन कार्ड बनेगा डाउनलोड, राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड प्रिंट, राशन कार्ड एप्लीकेशन स्तिथि चेक होगा.
Bihar Ration Card Online Apply हेतु पात्रता
- बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
- पहले से ही राशन कार्ड धारी ना हो
- गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए
- आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए
- आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए
- आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए
Bihar Ration Card Online Apply हेतु जरुरी कागजात
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति
- बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम जोड़ना है उन सभी का आधार कार्ड का नंबर
- सभी परिवार का एक साथ में फोटो छायाप्रति
- अगर आवेदक विकलांक है तो विकलांकता प्रमाणपत्र की छायाप्रति
- ईमेल आईडी
0 Comments